मुजफ्फरनगरः पुलिस ने डीएम के आदेश पर हथियार सप्लायर गोपाल की संपत्ति को सीज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति अवैध कारोबार से कमायी गयी रकम से अर्जित की गई थी. अब कृषि भूमि को कुर्क कर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया गया है.
जिले के थाना छपार क्षेत्र के गांव बढ़ीवाला निवासी गोपाल शातिर अपराधी है. पुलिस के मुताबिक वह अवैध रूप से हथियार बनाकर उन्हें सप्लाई करने का काम करता है. कई बार वह जेल जा चुका है. पुलिस का मानना है कि इसी अवैध कारोबार से गोपाल ने लाखों की सम्पत्ति अर्जित की थी. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध करोबार करने वालों में हड़कंप मचा है.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गोपाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी अवैध संपत्ति को सीज करने के आदेश दिये थे. जिसके बाद पुलिस ने गोपाल की संपत्ति को सीज कर दिया. एसएसपी ने बताया कि खेत में खड़ी फसल से जो पैसा मिलेगा उसे सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाएगा. सील की गई सम्पत्ति की कीमत करीब 22 लाख रुपये बतायी गई है. पुलिस और प्रशासन की ओर से इस तरह की यह जिले में पहली कार्रवाई है.
इसे भी पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर: 50 मिनट के अंदर 2 मुठभेड़, दो बदमाश घायल
अवैध असलहा तस्कर और गैंगेस्टर के आरोपी गोपाल निवासी बढ़ीवाला की 22 लाख की अवैध संपत्ति सीज करायी गई है. थाना चरथावल पुलिस के द्वारा धारा 14 (1) के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है. इस प्रकार के जितने भी जिले में अपराधी हैं, उनको चिन्हित किया जा रहा है. सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-अभिषेक यादव, एसएसपी