मुजफ्फरनगर: आईपीएल ग्रुप की तितावी शुगर मिल पर बकाया भुगतान और बिजली विभाग द्वारा किसानों पर लगातार कराये जा रहे फर्जी मुकदमों को लेकर भाकियू के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने थाने मे पंचायत कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने शुगर मिल के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है.
किसानों का आरोप है कि चीनी मिलों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. किसान अपना बकाया पेमेंट लेने के लिए परेशान हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
किसानों ने लगाए ये आरोप:
- तितावी शुगर मिल ने केवल 20 फरवरी तक का पेमेंट किया है.
- किसानों ने कहा कि 10 हजार के बकायेदारों पर मुकदमा किया जा रहा है.
- दो करोड़ के बकायेदारों पर मुकदमा नहीं किया जा रहा है.
- फैक्ट्री मालिकों पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.
- बिना जांच किये ही किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं.
फिलहाल किसानों ने आश्वासन मिलने के बाद अपना धरना प्रदर्शन और पंचायत खत्म कर दिया है. वहीं किसानों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे फिर से धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
'बिजली विभाग द्वारा किसानों पर इतने फर्जी मामले लगा दिए हैं कि किसान परेशान है'
धीरज लाटीयान, किसान नेता, भाकियू