मुजफ्फरनगर: सहारनपुर स्टेट हाईवे 59 पर सहारनपुर की ओर से आ रहे लोगों को मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बॉर्डर पर रोक दिया है. मुजफ्फरनगर रेड जोन होने के बावजूद भी यहां मरीजों की संख्या घट रही है, जबकि सहारनपुर में मरीजों और हॉटस्पॉट की क्षेत्रों की संख्या काफी ज्यादा है और मुजफ्फरनगर में मरीजों की संख्या 23 है. इस समय स्टेट हाईवे पर सहारनपुर पार करके लोगों का मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पहुंचना, सहारनपुर प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
संवाददाता ने की लोगों से बातचीत
ईटीवी संवाददाता ने मुजफ्फरनगर से सहारनपुर बॉर्डर पर पैदल आ रहे लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ लोग पंजाब के लुधियाना व हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर से पैदल आए हैं. सहारनपुर पार करके वह मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पहुंचे हैं, जहां पुलिस ने उन्हें रोका. बॉर्डर पर ही मुजफ्फरनगर प्रशासन ने उनके खाने की व्यवस्था भी की.
बता दें कि मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर फिलहाल 100 से अधिक लोगों को प्रशासन ने रोका है.