ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में आप चेयरमैन प्रत्याशी के पैसे बांटने का वीडियो वायरल, आचार संहिता उल्लंघन में मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 9:54 AM IST

मुजफ्फरनगर में नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के चेयरमैन उम्मीदवार का चुनाव प्रचार में पैसे बांटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आप प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

municipal elections 2023
municipal elections 2023
हाजी अकरम उर्फ कल्लू का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगरः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पूरी तांकत झोंक रहे हैं. वहीं, कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो ताकत के साथ-साथ खुलेआम पैसे भी झोंक रहे हैं. शाहपुर कस्बे के नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू के चुनाव प्रचार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शाहपुर कस्बा चौकी प्रभारी ने हाजी अकरम के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने जिले के शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए हाजी अकरम उर्फ कल्लू को अपना प्रत्याशी बनाया है. कस्बे में कल्लू जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें हाजी अकरम चुनाव प्रचार के दौरान एक घर में जाकर महिला को कुछ रुपये देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हाजी अकरम कुरैशी के समर्थकों का कहना है कि वीडियो पुरानी है. विरोधी उन्हें बदनाम करना चाह रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हाजी अकरम के समर्थन में चुनावी जनसभा भी करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है. वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा देश और प्रदेश में नफरत की राजनीति करती है. नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष कर रही है. दिल्ली और पंजाब के लोगों ने अपने-अपने प्रदेशों में विकास कार्य कराने के लिए आम आदमी पार्टी को विजयी बनाया है.

राज्यसभा सांसद ने कहा थी कि यदि कस्बे में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजयी होते हैं, तो कस्बे में हाउस टैक्स आधा और वाटर टैक्स माफ करने के साथ सफाई व्यवस्था बेहतर की जाएगी. कस्बे का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. देश को सभी धर्मों के लोगों ने कुर्बानी देकर आजाद कराया. सभी धर्मों ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया है. आम आदमी पार्टी भाईचारे और मोहब्बत में यकीन करती है. हालांकि इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी या हाजी अकरम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में मतदान कर्मी और मतदाता के सेहत का भी रखा जाएगा ध्यान, पोलिंग बूध पर होगी ये व्यवस्था

हाजी अकरम उर्फ कल्लू का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगरः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पूरी तांकत झोंक रहे हैं. वहीं, कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो ताकत के साथ-साथ खुलेआम पैसे भी झोंक रहे हैं. शाहपुर कस्बे के नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू के चुनाव प्रचार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शाहपुर कस्बा चौकी प्रभारी ने हाजी अकरम के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने जिले के शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए हाजी अकरम उर्फ कल्लू को अपना प्रत्याशी बनाया है. कस्बे में कल्लू जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें हाजी अकरम चुनाव प्रचार के दौरान एक घर में जाकर महिला को कुछ रुपये देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हाजी अकरम कुरैशी के समर्थकों का कहना है कि वीडियो पुरानी है. विरोधी उन्हें बदनाम करना चाह रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हाजी अकरम के समर्थन में चुनावी जनसभा भी करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है. वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा देश और प्रदेश में नफरत की राजनीति करती है. नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष कर रही है. दिल्ली और पंजाब के लोगों ने अपने-अपने प्रदेशों में विकास कार्य कराने के लिए आम आदमी पार्टी को विजयी बनाया है.

राज्यसभा सांसद ने कहा थी कि यदि कस्बे में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजयी होते हैं, तो कस्बे में हाउस टैक्स आधा और वाटर टैक्स माफ करने के साथ सफाई व्यवस्था बेहतर की जाएगी. कस्बे का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. देश को सभी धर्मों के लोगों ने कुर्बानी देकर आजाद कराया. सभी धर्मों ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया है. आम आदमी पार्टी भाईचारे और मोहब्बत में यकीन करती है. हालांकि इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी या हाजी अकरम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में मतदान कर्मी और मतदाता के सेहत का भी रखा जाएगा ध्यान, पोलिंग बूध पर होगी ये व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.