ETV Bharat / state

राज्यमंत्री के आवास पर धरने पर बैठी छेड़छाड़ की पीड़िता, प्रधान पर दर्ज कराई थी FIR - Prajapati Yuva Shakti Sangathan

मुजफ्फरगनर में आरोपी पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर एक पीड़िता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरने पर बैठ गई. पीड़िता का आरोप है कि FIR को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी प्रधान पर कार्रवाई नहीं की गई है.

etv bharat
छेड़छाड़ की पीड़िता
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:31 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में आरोपी पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर एक छेड़छाड़ पीड़िता रविवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरने पर बैठी. पीड़ित महिला ने परिजनों और प्रजापति युवा शक्ति संगठन के बैनर तले स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि FIR को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी प्रधान कपिल पाल पर कार्रवाई नहीं हुई.

सिखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सफाई कर्मचारी महिला ने ग्राम प्रधान के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विगत 15 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने परिजन सहित थाना सिखेड़ा पर प्रदर्शन कर धरना दिया था. इसके बाद सीओ नई मंडी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर गांव प्रधान कपिल और एक अन्य के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पीड़िता का आरोप है कि ग्राम प्रधान उसे फोन कर अकेला बुलाता था. वेतन बढ़ाने के नाम पर भी उसने उसके साथ छेड़छाड़ की थी और छेड़छाड़ से मना करने पर आरोपी प्रधान ने मारपीट की थी. इस मामले में पीड़िता और उसके स्वजन कुछ दिन पहले पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी गए थे, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. रविवार को पीड़िता के साथ कई ग्रामीणों ने प्रजापति युवा शक्ति संगठन के बैनर तले राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर जाकर धरना प्रारंभ कर दिया. ज्ञापन में पीड़िता और उसके स्वजन ने आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की.

पढ़ेंः बहू की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में बीजेपी नेता समेत चार गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरः जिले में आरोपी पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर एक छेड़छाड़ पीड़िता रविवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरने पर बैठी. पीड़ित महिला ने परिजनों और प्रजापति युवा शक्ति संगठन के बैनर तले स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि FIR को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी प्रधान कपिल पाल पर कार्रवाई नहीं हुई.

सिखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सफाई कर्मचारी महिला ने ग्राम प्रधान के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विगत 15 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने परिजन सहित थाना सिखेड़ा पर प्रदर्शन कर धरना दिया था. इसके बाद सीओ नई मंडी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर गांव प्रधान कपिल और एक अन्य के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पीड़िता का आरोप है कि ग्राम प्रधान उसे फोन कर अकेला बुलाता था. वेतन बढ़ाने के नाम पर भी उसने उसके साथ छेड़छाड़ की थी और छेड़छाड़ से मना करने पर आरोपी प्रधान ने मारपीट की थी. इस मामले में पीड़िता और उसके स्वजन कुछ दिन पहले पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी गए थे, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. रविवार को पीड़िता के साथ कई ग्रामीणों ने प्रजापति युवा शक्ति संगठन के बैनर तले राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर जाकर धरना प्रारंभ कर दिया. ज्ञापन में पीड़िता और उसके स्वजन ने आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की.

पढ़ेंः बहू की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में बीजेपी नेता समेत चार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.