मुजफ्फरनगर: जिले की पुलिस ने एक बदमाश को दबोच कर उससे चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं. पुलिस बदमाश से अन्य अपराधिक घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है. थाना सिविल लाइन पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश वाहन चोरी जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से आसपास घूम रहा है और बड़ी चलाकी से ट्रैक्टर को बेचकर खूब मुनाफा कमा रहा है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान रुड़की रोड और बामनहेड़ी पुल के समीप से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. जब उससे पूछाताछ की गई तो उसने चोरी के दो ट्रैक्टर ठिकाने लगाने की बात बताई. जिसके बाद बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने दो ट्रैक्टर बरामद कर लिए गए है.
दबोचे गए बदमाश की शिनाख्त नितिन त्यागी पुत्र अनिल त्यागी गांव मलिरा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. बदमाश से बरामद ट्रैक्टर बिहार से चुराए गए थे. जिनके संबंध में बिहार के थाना साहिबगंज में मुकदमे भी दर्ज है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. सीओ ने बताया कि बदमाश करीबन आठ से दस साल से यह काम कर रहे है. यह बिहार और बंगाल से ट्रैक्टर चोरी करके लाते है और उन्हें यहां मुजफ़्फरनगर में बहुत ऊंचे दामो में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. इनके द्वारा बहुत सारी सम्पति भी अर्जित कर की गई है.