मुजफ्फरनगर: दलालराज चलने की शिकायत पर जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान गुरुवार को अचानक एआरटीओ ऑफिस पहुंचे. एआरटीओ कार्यालय के पास दलालों के अड्डे दिखायी देने पर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा. इससे दलालों में हड़कंप मच गया. दलाल तुरंत वहां से अपनी दुकानें बंद कर भाग गए.
आरटीओ ऑफिस पहुंचे चेतन चौहान-
- प्रभारी मंत्री बनने के बाद चेतन चौहान गुरुवार को पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे.
- यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ ऑफिस में दलाल राज होने की बात कही.
- इस पर प्रभारी मंत्री एआरटीओ ऑफिस पहुंचे.
- यहां उन्होंने दलालों के अड्डे देखकर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा.
- इस पर वहां मौजूद दलाल तुरंत अपनी अस्थायी दुकानों को बंद कर भाग गए.
पढ़ें:- एटा पहुंचे प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, कहा- 2021 तक बन जाएगा मेडिकल कॉलेज
प्रभारी मंत्री ने आरटीओ में लाइसेंस बनवाने पहुंचे लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि दलाल के माध्यम से जो लोग आते हैं, उनका बिना लाइन में लगे ही लाइसेंस बनवा दिया जाता है. अन्य लोग घंटों लाइन में लगकर परेशान होते हैं. बताया कि दलाल तीन से चार हजार रुपये में लाइसेंस बनवाते हैं.
इस संबंध में डीएम से बात हुई है. आरटीओ के आस-पास का जो इलाका है, वह पूरी तरीके से साफ होना चाहिए. जनसुविधा केंद्र है वहां पर आवेदनकर्ता जाएं और अपने ऑनलाइन फॉर्म भरें. यहां कोई भी दलाल नहीं बैठेगा. ऐसा होने पर दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-चेतन चौहान, प्रभारी मंत्री