मुजफ्फरनगरः जनपद के जीआईसी मैदान में सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने के तहत किसानों ने हेलीपैड पर ही अपनी ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता शुरू कर दी. इस ठंड और शीतलहर के बीच खुले आसमान के नीचे किसानों ने अपनी रातें गुजारी. जहां किसान तम्बू लगाकर अपना गुजारा कर रहे हैं.
गन्ना मूल्य बढ़ोतरी, बकाया भुगतान, बिजली बिल और आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने सहित एमएसपी की मांग को लेकर जीआईसी मैदान में भकियू की और से 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की गई थी. जहां शनिवार सुबह से ही राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ आना शुरू हो गए थे. वहीं, दोपहर के बाद जीआईसी मैदान में धरना शुरू हुआ था. आंदोलन में डटे किसानों ने रागिनी और कव्वालियों के गायन के साथ अपने रातें और दिन गुजारी. वहींं, मैदान में कहीं रणसिंघा बज रहा था. कहीं से कव्वाली की आवाज आ रही थी.
किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने पहले ही कहा था कि यह धरना खत्म होने वाला नहीं है. किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. किसानों का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ रहा है. वहीं, भुगतान न होने के कारण उसके सभी काम रुके हुए हैं. किसान नेता ने सवाल उठाया था कि आंदोलन में शहीद हरियाणा और पंजाब के किसानों के परिजनों को मुआवजा मिल सकता है. तो यूपी के किसानों को क्यों नहीं मिल सकता है. इसके अलावा अन्य कई मुद्दे उनके द्वारा उठाए गए थे. सोमवार को इसी के चलते लंबे आंदोलन की तैयारी सहित ट्रेक्टर टोचन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जहां किसानों ने बड़े-बड़े लंगर चल रहे हैं. कोई आटा गूथ रहा है. कोई सब्जियां बना रहा है. कोई रोटियां बना रहा है. सब एक दूसरे का साथ देते हुए इस धरने को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार राकेश टिकैत के बयान पर पंजाब और हरियाणा के किसान भी तैयार हैं. वहीं, जीआईसी मैदान पर 5 सितंबर की पंचायत में पूरी तरह से भर जाएगा. वहीं, राकेश टिकैत ने किसानों के साथ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान किसानों द्वारा ट्रैक्टर से धरना स्थल पर करतब भी दिखाए गए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि महात्मा गांधी शांति के पुजारी गोली का शिकार हुए थे. देश की आजादी में बड़ा रोल इनका ही रहा है. इन्होंने बहुत आंदोलन किए हैं. आंदोलनकारियों ने इनकी शहादत पर पुष्प अर्पित किए हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी की विचारधारा पर ही यह संगठन चलता है. गांधी जी की विचारधारा देश को आगे लेकर गई थी.