मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मिलन सिनेमा मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रहीं. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित मिलन सिनेमा हॉल से सटे मार्केट में गाड़ियों की रिपेरिंग के साथ-साथ दर्जनों कबाड़ियों की दुकान है. जहां कबाड़ी, डीजल, पेट्रोल की गाड़ियों को बिना किसी अनुमति के गैस सिलेंडर से काटते हैं. बुधवार देर शाम गाड़ी को काटते समय ये हादसा हो गया. जिसमें मार्किट में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने मार्किट में खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. इस आगजनी घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
फायर विभाग के अधिकारी ऋषभ पवार ने बताया कि शाम करीब 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. यहां पर गाड़ियों का कबाड़ है, मिलन पिक्चर हॉल है. यहां पर गाड़ियों के कटिंग का भी कारोबार होता है, जिससे आग लगने की संभावना जताई जा रही है. मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.