मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र में पिपलेहड़ा गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल को गोली मार दी गई. युवक और युवती को गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेरठ हॉस्पिटल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है.
दरअसल, युवती अंजली अपने परिवार के साथ घर पर काम कर रही थी. तभी युवती को किसी ने फोन करके खेत पर बुलाया. इसके बाद युवती अपने परिजनों को खेत पर जाने की बात कहते हुए घर से चली गई. कुछ समय बाद युवती के परिजनों को सूचना मिली कि अंजली को गोली मार दी गई है. इस सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजन खेत की और दौड़ पड़े, लेकिन जैसे ही युवती के परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां गांव का ही एक युवक संगम भी घायल अवस्था में पड़ा था. उसे भी गोली लगी हुई थी ओर दोनों लहूलुहान पड़े थे. युवक और युवती को गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेरठ हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है.
पुलिस पूछताछ में लड़की के परिजनों ने खुलासा किया कि दोनों के बीच लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसमें युवती के चचेरे भाई ने इसका विरोध करते हुए युवक की पिटाई भी की थी. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों को किसी ने खेत पर बुलाया था. इसके बाद उन्हें गोली लगने की सूचना मिली. इस घटना से दोनों के परिवारों में हड़कम्प मचा हुआ है.
पुलिस ने घटना स्थल से एक कारतूस और युवक व युवती की चप्पल बरामद कर कब्जे में ले ली हैं. अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर हमलावर की तलाश कर रही है. यह खुलासा नहीं हो पाया कि किसने और क्यों दोनों को गोली मारी.