मुजफ्फरनगरः लोग कितने भी शिक्षित क्यों न हो जाएं दहेज के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. लड़की पक्ष से स्कॉर्पियो कार और ट्रैक्टर की डिमांड रखने वाले वर पक्ष पर लड़की पक्ष ने कानूनी कार्रवाई की है. वहीं दहेज लोभियों के खिलाफ पीड़ित परिवार के साथ खड़े समाज ने पंचायत आयोजित कर सामाजिक बहिस्कार करने की घोषणा की है.
हो चुकी है सगाई
मामला थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के गांव नरा का है, जहां के निवासी जुम्मन ने दो वर्ष पूर्व अपनी बेटी का रिस्ता गुलफाम निवासी ग्राम बूंटा थाना थानाभवन शामली से तय कर सगाई कर दी थी. सगाई में जुम्मन ने वर को सोने की अंगूठी, सोने की चेन के साथ 51 हजार रुपये नकद दिए थे. कुल मिलाकर सगाई पर जुम्मन ने अपनी हैसियत से ऊपर लगभग दो-ढाई लाख रुपये खाने-पीने के आलावा जेवरात और कपड़ों में खर्च कर दिए थे.
फोन पर धमकी
सगाई के समय निकाह की तारीख भी 19 मार्च पक्की कर दी गई, लेकिन इस बीच निकाह से पहले वर पक्ष ने लड़की के पिता जुम्मन से फोन पर स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली की डिमांड रख दी. जब जुम्मन ने वर के पिता को मोबाइल पर दहेज में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर देने पर असहमति जताई तो लड़के के पिता ने लड़की को बन्दूक की नोक पर उठा ले जाने की धमकी भी दे डाली.
यह भी पढ़ेंः-यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी
योगी सरकार से न्याय की गुहार
धमकी के बाद लड़की और उसके पिता ने अपने समाज में बात रखी. समाज के लोगों ने लड़की के घर पंचायत कर वर पक्ष से रिस्ता तोड़ने की बात कही. इसके अलावा पंचायत ने वर पक्ष का सामाजिक बहिस्कार कर योगी सरकार से दहेज के लालची को जेल भेजने की मांग रखी.