ETV Bharat / state

पानीपत-खटीमा राजमार्ग को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम शुरू - मुजफ्फरनगर खबर

यूपी के मुज़फ्फरनगर स्थित बघरा और तितावी से शुरू होने वाले पानीपत-खटीमा राजमार्ग के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से शुरू हो गया है. पानीपत से शामली और शामली से मुजफ्फरनगर के बीच भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है.

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान
केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:12 PM IST

मुज़फ्फरनगर: जिले के बघरा और तितावी से शुरू होने वाले पानीपत-खटीमा राजमार्ग के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से शुरू हो गया है. पानीपत से शामली और शामली से मुजफ्फरनगर के बीच भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है.

तितावी और बघरा में राजमार्ग बाईपास से होकर जाएगा. शुरुआत में इस राजमार्ग पर चार हजार करोड़ का खर्च माना जा रहा था, जोकि अब पांच हजार करोड़ तक जा सकता है.


केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने अपने प्रयासों से पानीपत-खटीमा राजमार्ग को स्वीकृत कराया है. इस मार्ग को लेकर सबसे ज्यादा अड़चन भूमि अधिग्रहण को लेकर सामने आ रही है. एक साल से मार्ग की प्रक्रिया चल रही है.

इस मार्ग को चार पैकेज में बांटा गया है. पहले पैकेज में पानीपत से शामली, दूसरे में शामली से मुजफ्फरनगर, तीसरे में मुजफ्फरनगर से मीरापुर और चौथे में मीरापुर से नगीना तक शामिल है. अभी तक पहले और दूसरे पैकेज में भूमि अधिग्रहण का कार्य ही हो रहा है.

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के अगले 15 दिन में पूरी होने की संभावना है. इसके बाद दो पैकेज का कार्य आगामी दो साल में पूरा होने की संभावना है. दूसरे पैकेज में पीनना से रामपुर तिराहे का बाईपास भी है. यह 11 किमी केवल पुल पर ही बनेगा. इसके बीच में रेलवे लाइन और नदी आएगी. इसके बनने से शहर के चारों तरफ बाईपास हो जाएगा.

इस मार्ग में खास बात यह है कि बघरा से तितावी के बीच के रास्ते को इससे अलग कर दिया गया है. तितावी के पहले से ही बाईपास शुरू हो जाएगा, जो बघरा में बाईपास ही रहेगा. इस मार्ग पर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रालियों के चलते मार्ग को जाम से बचाने के लिए यह निर्णय हुआ है.

शामली से मुजफ्फरनगर के बीच भूमि अधिग्रहण का कार्य देख रहे सियाराम मौर्य ने बताया कि प्रक्रिया पूरी तरह फाइनल स्टेज पर है. किसानों से लगभग 400 करोड़ रुपये की जमीन एक्वायर की गई है. किसानों को निरंतर भुगतान किया जा रहा है. आगामी 15 दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद तीसरे पैकेज के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा.

वहीं पीनना से लेकर रामपुर तिराहे तक बाईपास का कार्य भी शुरू हो गया है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस मार्ग के बनने से शहर के चारो तरफ बाईपास हो जाएगा. पीनना से रामपुर तिराहे तक 11 किमी का केवल पुल बनेगा. इस मार्ग में रेलवे लाइन, नदी आदि आयेंगे. इस बाईपास पर एक हजार करोड़ खर्च होगा.

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि राजमार्ग के लिए पानीपत से मुजफ्फरनगर तक भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है. 15 दिन में समस्त प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आगामी दो सालों में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ बाईपास का निर्माण भी पूरा हो जाएगा. जमीनों का रेट बढ़ने से राजमार्ग पर आने वाला खर्च पांच हजार करोड़ तक जा सकता है.

मुज़फ्फरनगर: जिले के बघरा और तितावी से शुरू होने वाले पानीपत-खटीमा राजमार्ग के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से शुरू हो गया है. पानीपत से शामली और शामली से मुजफ्फरनगर के बीच भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है.

तितावी और बघरा में राजमार्ग बाईपास से होकर जाएगा. शुरुआत में इस राजमार्ग पर चार हजार करोड़ का खर्च माना जा रहा था, जोकि अब पांच हजार करोड़ तक जा सकता है.


केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने अपने प्रयासों से पानीपत-खटीमा राजमार्ग को स्वीकृत कराया है. इस मार्ग को लेकर सबसे ज्यादा अड़चन भूमि अधिग्रहण को लेकर सामने आ रही है. एक साल से मार्ग की प्रक्रिया चल रही है.

इस मार्ग को चार पैकेज में बांटा गया है. पहले पैकेज में पानीपत से शामली, दूसरे में शामली से मुजफ्फरनगर, तीसरे में मुजफ्फरनगर से मीरापुर और चौथे में मीरापुर से नगीना तक शामिल है. अभी तक पहले और दूसरे पैकेज में भूमि अधिग्रहण का कार्य ही हो रहा है.

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के अगले 15 दिन में पूरी होने की संभावना है. इसके बाद दो पैकेज का कार्य आगामी दो साल में पूरा होने की संभावना है. दूसरे पैकेज में पीनना से रामपुर तिराहे का बाईपास भी है. यह 11 किमी केवल पुल पर ही बनेगा. इसके बीच में रेलवे लाइन और नदी आएगी. इसके बनने से शहर के चारों तरफ बाईपास हो जाएगा.

इस मार्ग में खास बात यह है कि बघरा से तितावी के बीच के रास्ते को इससे अलग कर दिया गया है. तितावी के पहले से ही बाईपास शुरू हो जाएगा, जो बघरा में बाईपास ही रहेगा. इस मार्ग पर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रालियों के चलते मार्ग को जाम से बचाने के लिए यह निर्णय हुआ है.

शामली से मुजफ्फरनगर के बीच भूमि अधिग्रहण का कार्य देख रहे सियाराम मौर्य ने बताया कि प्रक्रिया पूरी तरह फाइनल स्टेज पर है. किसानों से लगभग 400 करोड़ रुपये की जमीन एक्वायर की गई है. किसानों को निरंतर भुगतान किया जा रहा है. आगामी 15 दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद तीसरे पैकेज के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा.

वहीं पीनना से लेकर रामपुर तिराहे तक बाईपास का कार्य भी शुरू हो गया है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस मार्ग के बनने से शहर के चारो तरफ बाईपास हो जाएगा. पीनना से रामपुर तिराहे तक 11 किमी का केवल पुल बनेगा. इस मार्ग में रेलवे लाइन, नदी आदि आयेंगे. इस बाईपास पर एक हजार करोड़ खर्च होगा.

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि राजमार्ग के लिए पानीपत से मुजफ्फरनगर तक भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है. 15 दिन में समस्त प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आगामी दो सालों में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ बाईपास का निर्माण भी पूरा हो जाएगा. जमीनों का रेट बढ़ने से राजमार्ग पर आने वाला खर्च पांच हजार करोड़ तक जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.