मुजफ्फरनगर: जिले में क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की पोल खोल गई है. गुजरात के सोमनाथ से आए मजदूरों ने यहां खाना नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया.
दरअसल, गुजरात के सोमनाथ से आए मजदूरों को चरथावल के गांधी इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है. यहां भूख से व्याकुल मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हंगामा कर रहे मजदूरों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की.
गुजरात से आए मजदूरों का कहना है कि वे सोमनाथ से दो बस से मुजफ्फरनगर आए हैं. एक बस का किराया एक लाख 35 हजार रुपये था. कुल किराया 2 लाख 70 हजार रुपये लगा है. एक बस में 28 और दूसरे बस में 31 मजदूर सवार होकर आए हैं.
मजदूरों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उनकी न मदद गुजरात में की और न यहां पर. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइ सेंटर में न हमारे खाने की ठीक से व्यवस्था की गई है और न ही रहने की. यहां रात में मच्छरों की वजह से सो नहीं पाते हैं.
मजदूरों का यह भी कहना है कि वे कल से भूखे हैं. उन्हें खाना नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, जो चाय दी जाती है, उसमें न चीनी है और न चायपत्ती.
पढ़ें: खबर का असर: क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर रोके गए मजदूर