ETV Bharat / state

क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका अध्यक्ष का फूंका पुतला - मुजफ्फरनगर में लोगों ने फूंका नगरपालिका अध्यक्षा का पुतला

मुजफ्फरनगर में मिमलाना रोड वार्ड-4 के निवासियों ने पालिका प्रशासन का पुतला फूंका. लोगों का आरोप है कि यहां पर पिछले 10-15 सालों में कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ है. बरसात के मौसम में लोगों के घरों में पानी भर जाता है.

फूंका गया पुतला
फूंका गया पुतला
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:38 PM IST

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र में मिमलाना रोड वार्ड-4 के निवासियों ने पालिका प्रशासन पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए क्रांति सेना ने नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष का पुतला भी फूंका.

फूंका गया पुतला

रविवार को गणेश चौक पर क्रांति सेना नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर गणेश पुरी निवासी अखिलेश पुरी ने आरोप लगाया कि तीन-तीन योजनाओं के बीत जाने पर भी मिमलाना रोड के मुख्य नाले का कोई निस्तारण नहीं किया गया. इसके चलते बरसात के मौसम में लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है. बरसात की वजह से पूरा क्षेत्र तालाब का रूप धारण कर लेता है.

नहीं हुआ कार्य

क्षेत्र की पांच-छह गलियों में पिछले 10-15 सालों से खड़ंजे और नालियों का निर्माण नहीं किया गया. बार-बार पालिका प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद किसी भी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है. क्रांति सेना नगर सचिव बाबूराम ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, तो पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ पालिका अधिकारियों के कार्यालयों में तालाबंदी कर देंगे.

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र में मिमलाना रोड वार्ड-4 के निवासियों ने पालिका प्रशासन पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए क्रांति सेना ने नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष का पुतला भी फूंका.

फूंका गया पुतला

रविवार को गणेश चौक पर क्रांति सेना नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर गणेश पुरी निवासी अखिलेश पुरी ने आरोप लगाया कि तीन-तीन योजनाओं के बीत जाने पर भी मिमलाना रोड के मुख्य नाले का कोई निस्तारण नहीं किया गया. इसके चलते बरसात के मौसम में लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है. बरसात की वजह से पूरा क्षेत्र तालाब का रूप धारण कर लेता है.

नहीं हुआ कार्य

क्षेत्र की पांच-छह गलियों में पिछले 10-15 सालों से खड़ंजे और नालियों का निर्माण नहीं किया गया. बार-बार पालिका प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद किसी भी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है. क्रांति सेना नगर सचिव बाबूराम ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, तो पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ पालिका अधिकारियों के कार्यालयों में तालाबंदी कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.