मुजफ्फरनगर : खतौली थाना क्षेत्र के गंगधारी मार्ग पर शनिवार शाम चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर लुटेरों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
भुड़ चौकी प्रभारी रविंद्र परिहार व उनकी टीम ने शातिर बदमाश लुटेरों से खतौली क्षेत्र के गंगधारी मार्ग पर आमने सामने की मुठभेड़ की. इसमें खतौली पुलिस टीम ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, आरोपियों का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.
यह भी पढ़ें : पड़ोसी ने टॉफी का लालच देकर मस्जिद में मासूम से किया रेप
मुठभेड़ में पकड़े गए लुटेरे बदमाश का नाम अमित पुत्र ननका निवासी पावली खास थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ बताया जा रहा हैं.
पकड़े गए बदमाश लुटेरे से खतौली पुलिस टीम ने एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस व एक खोका व 2500 रुपये, एक मोबाइल सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं.
खतौली सीओ राकेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश एक शातिर लुटेरा हैं. उसने खतौली क्षेत्र के गगंधाड़ी रॉड पर एक व्यक्ति से अपने दो साथियों के साथ पचास हजार छीन लिया था.
इस मामले में पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. शनिवार को खतौली पुलिस ने इनमें से एक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके और साथियों की तलाश की जा रही हैं. खतौली पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने मुठभेड़ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की. खतौली थाना प्रभारी यशपाल सिंह सहित पूरी टीम के हौसला अफजाई की.