मुजफ्फरनगर: कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर जिले के सोरम गांव में दस खाप चौधरियों ने पंचायत की. इस पंचायत में चौधरियों ने किसानो के प्रदर्शन को समर्थन देने की बात कही है. वहीं उन्होंने 17 दिसंबर को यूपी गेट पर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने की घोषणा भी की है. पंचायत में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा खाप चौधरी भी शामिल हुए.
कृषि कानून को लेकर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को अब खाप पंचायतों ने भी अपना समर्थन दे दिया है. सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के शोरम गांव में चौपाल पर खाप चौधरियों ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इस बैठक में किसानों को 10 खाप चौधरियों ने अपना समर्थन देने की बात कही.
साथ ही खाप चौधरियों ने 17 दिसंबर को यूपी गेट पर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने की घोषणा की है. खाप चौधरियों की आपातकालीन बैठक में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत और देशवाल खाप के चौधरी सरणवीर सिंह के साथ दर्जनों खाप के चौधरी मौजूद रहे. इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब तक केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.