मुजफ्फरनगर: जनपद में गत रविवार की तरह इस रविवार भी जनता कर्फ्यू पूर्णतया सफल रहा. सभी ने आज रविवार को जनता कर्फ्यू का पूर्णता पालन किया. लॉकडाउन की तरह ही जनपद में जनता कर्फ्यू का पालन किया गया. इस दौरान पुलिस को सख्ती दिखाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ी. वहीं सभी जनपद वासियों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना योगदान किया.
आज के जनता कर्फ्यू के संबंध में एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जिले में पिछले रविवार की तरह इस बार भी कर्फ्यू का सफल प्रयोग हुआ है. पिछले रविवार के सफल जनता कर्फ्यू को देखते हुए इसे बढ़ाया गया था. पिछले हफ्ते कुछ व्यापारिक संगठनों ने आवश्यक सेवाओं के लिए अपील की गई थी. इस बार ऐसा कुछ नहीं है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम जनता व सभी संगठनों ने कर्फ्यू की अपील की थी. अति आवश्यक सेवाओं व प्रशासन के अलावा समस्त लोग अपने घरों में ही मौजूद हैं.
एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन में जिस प्रकार की सख्ती से पालन करवाना पड़ता था, इस बार ऐसा नहीं है. मुख्य चौराहों पर सामान्य पुलिस बल लगा हुआ है, जो जनरल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होता है. इससे स्पष्ट होता है कि कोरोना से लड़ने के लिए जनता जागरूक है और प्रशासन का सहयोग कर रही है. आज के रविवार का जनता कर्फ्यू जनता के द्वारा पूर्ण रूप से सफल हुआ है.