मुज़फ्फरनगर : जनपद की थाना तितावी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ़्तार कर लिया. आपोरियों के पास से पुलिस ने पेट्रोल पंप से चोरी की गई 12 सोलर पैनल प्लेटें, दो तमंचा, कारतूस और एक चोरी की एक्सयूवी कार बरामद की है. तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
तितावी थाना पुलिस द्वारा लालूखेड़ी चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. मिली सूचना पर पुलिस ने एक एक्सयूवी कार को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, इतने में ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी में चोरों के पास से 12 सोलर पैनल प्लेटें, दो तमंचा और कारतूस बरामद की गई. पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 फरवरी की देर रात एक पेट्रोल पंप पर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसे कार से बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने कार सहित चोरी के माल जब्त कर लिए. आरोपियों के नाम गोपाल, सन्नी और हिमांशु है. पुछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सफेद एक्सयूवी कार से तीन चोर 14 फरवरी की रात पेट्रोल पंप पर हुई चोरी का माल लेकर बेचने जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया.
सोमेंद्र सिंह नेगी, सीओ फुगाना