मुजफ्फरनगर: जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान में गृह क्लेश के चलते एक युवक ने पत्नी की चार्जर की लीड से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
- मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
- घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- 6 माह पूर्व दोनों की शादी प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी और शादी के बाद से दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे.
घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव की है, जहां 7 माह पूर्व जोया की शादी पुरबालियान निवासी साबिर से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़े शुरू हो गए थे. देर रात साबिर ने गृह क्लेश के चलते पत्नी जोया की चार्जर की लीड से गला घोटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई.
वहीं मृतका के पिता ने बताया कि 7 माह पूर्व लड़की जोया की शादी की थी, जिसमें हमने हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था. लड़की के पास चार लाख रुपये अपने थे. वह काम करती थी, जिसके चलते दोनों के बीच हमेशा विवाद होता था. हमें सूचना मिली की लड़की की हत्या हो गई है. हमने तहरीर दी है, पुलिस कार्रवाई कर रही है.
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी पुरबालियान में मृतक लड़की का शव मिला है. मौके पर जाकर जानकारी की गई तो पता चला 6 माह पूर्व दोनों की शादी प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. जानकारी जुटाई जा रही है कि किस वजह से यह घटना हुई है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.