मुजफ्फरनगर: पिछले दिनों दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर टूटने पर अनुयायियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. वहीं जो लोग वहां मन्दिर टूटने के विरोध में प्रदर्शन करने गए थे, उन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. उनकी रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार भीम आर्मी के बैनर तले लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जो लोग दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये. अगर रिहा नहीं किया जाएगा तो वो अपनी भूख हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे.
पढ़ें- मुजफ्फरनगर: पति ने दिया तीन तलाक तो पत्नी ने दर्ज करा दिया मुकदमा
प्रदर्शनकारी भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष टीकम बौध ने बताया कि जो हमारे सतगुरु रविदास जी का मंदिर तोड़ा गया है. उसके विरोध हमारा आंदोलन चल रहा है. उन्होंने कहा सरकार ने हमारे लोगों पर लाठी चार्ज किया. हम चाहते हैं कि मेरे गुरु जी का मंदिर निर्माण होना चाहिए.