ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कोरोना हॉटस्पॉट में उल्लंघन, 54 लोगों के खिलाफ FIR - मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किदवईनगर इलाके को हॉटस्पॉट इलाकों की श्रेणी में रखा गया है. इसके बावजूद यहां कुछ लोग जबरदस्ती चारा मशीन खोलने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस के मना करने पर लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इलाके के 11 लोगों को चिन्हित किया है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एफआईआर की होम डिलीवरी
एफआईआर की होम डिलीवरी
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 4:38 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के हॉटस्पॉट इलाके किदवईनगर को जिला प्रशासन ने सील कर रखा है. इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से सील किए गए इलाके में एक व्यक्ति ने चारे की मशीन जबरदस्ती खोल ली. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही सीओ हरीश भदौरिया और शहर कोतवाल अनिल कपरवान फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में सावधानी बरतने के लिए पीपीई किट पहनकर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से 11 आरोपियों को चिन्हित किया.

शहर कोतवाल ने बताया कि मशीन मालिक नवाब और उसके अन्य मोहल्ले के आरोपी शबाब, शावेज, आबिद, जाहिद, नौशाद, नईम, शोएब, शाहबुद्दीन, आमना और काबरा उर्फ शावेज के खिलाफ महामारी फैलाने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि नामजद किए लोग कई बार लॉकडाउन का उल्लघंन कर चुके हैं. पुलिस उनसे कई बार अपील कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि अगर नामजद किए आरोपी दोबारा लॉकडाउन का उल्लघंन करते हैं, तो उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

54 लोगों के घर पहुंची FIR की कॉपी

पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 54 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस टीम सभी लोगों के घरों पर पहुंचकर एनाउंसमेंट करते हुए एफआईआर चस्पा की है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सख्ती से लॉकडाउन का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होगी.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: जिले के हॉटस्पॉट इलाके किदवईनगर को जिला प्रशासन ने सील कर रखा है. इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से सील किए गए इलाके में एक व्यक्ति ने चारे की मशीन जबरदस्ती खोल ली. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही सीओ हरीश भदौरिया और शहर कोतवाल अनिल कपरवान फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में सावधानी बरतने के लिए पीपीई किट पहनकर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से 11 आरोपियों को चिन्हित किया.

शहर कोतवाल ने बताया कि मशीन मालिक नवाब और उसके अन्य मोहल्ले के आरोपी शबाब, शावेज, आबिद, जाहिद, नौशाद, नईम, शोएब, शाहबुद्दीन, आमना और काबरा उर्फ शावेज के खिलाफ महामारी फैलाने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि नामजद किए लोग कई बार लॉकडाउन का उल्लघंन कर चुके हैं. पुलिस उनसे कई बार अपील कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि अगर नामजद किए आरोपी दोबारा लॉकडाउन का उल्लघंन करते हैं, तो उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

54 लोगों के घर पहुंची FIR की कॉपी

पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 54 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस टीम सभी लोगों के घरों पर पहुंचकर एनाउंसमेंट करते हुए एफआईआर चस्पा की है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सख्ती से लॉकडाउन का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होगी.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.