मुजफ्फरनगर: श्रावन मास में करोड़ों कांवड़िया हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने शिवालय की और निकल पड़ते हैं. अपनी यात्रा पूरी करने के पश्चात अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में पहुंचकर शिव का जलाभिषेक करते हैं.
शिव भक्तों में जल चढ़ाने को लेकर उत्साह
- रात 12 बजे से ही शिवालयों में जल चढ़ना आरम्भ हो गया है.
- भोले के भक्तों की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
- शिव चौक पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स सहित आरआरएफ की भी टीमें तैनात.
- भक्तों की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ते भी मौजूद.
भगवान आशुतोष का परम महीना सावन का है, जो सभी भक्तों के लिए एक खुशी लेकर आता है. सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. बाबा की असीम अनुकंपा और भक्तों का प्यार सैलाब की तरह उमड़ आता है.
-रमेश चंद शास्त्री, मन्दिर के पुजारी