मुजफ्फरनगर: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाया और कहा कि राहुल को देश की नहीं, बल्कि कांग्रेस को जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश की भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जड़ बहुत मजबूत है और भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से होकर गुजरी. लेकिन, उसका कोई प्रभाव वहां दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि जिस संदर्भ में राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं, मौजूदा परिप्रेक्ष्य में उसका कोई औचित्य ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत जुड़ा हुआ है और अखंड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है.
हाल ही में जेजेपी के कुछ नेताओं के हरियाणा में भाजपा जॉइन किए जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सियासत में यह सब चलता रहता है. कुछ कार्यकर्ता गए हैं. लेकिन, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जेजेपी हरियाणा में लगातार विस्तार कर रही है और उसका जनाधार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का एक विचार है और उस विचार को देश के अन्य राज्यों के लोग फ्री अंगीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह हरियाणा से अलग दूसरे राज्य के ऐसे लोगों का स्वागत करते हैं, जो जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें: भूपेंद्र चौधरी बोले- भाजपा के लिए कोई अछूता नहीं, ओम प्रकाश राजभर के साथ हो सकता है गठबंधन