ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर से जुड़े अफगानिस्तान की ड्रग्स के तार, ATS ने बरामद की 1300 करोड़ की हेरोइन - ड्रग्स कारोबारी हैदर

मुजफ्फरनगर के किदवईनगर से छापा मारकर गुजरात एटीएस ने करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. बताया जाता है कि यहां लंबे समय से ड्रग्स का कारोबार चल रहा था.

etv bharat
एटीएस ने मारा छापा
author img

By

Published : May 1, 2022, 4:48 PM IST

Updated : May 1, 2022, 7:11 PM IST

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर से छापा मारकर गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने शनिवार देर रात करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व एनसीबी (NCB) की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग में छापा मारकर 97 किलो अफगानी ड्रग्स के साथ 30 लाख की नकदी भी बरामद की थी. इस संबंध में एक कैराना (शामली) के अहमद और दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले में आरोपी अहमद से पूछताछ की गई तो मुजफ्फरनगर के हैदर (Haider) नामक व्यक्ति के नाम का खुलासा हुआ. इसके बाद हैदर को हिरासत में लेते हुए एनसीबी और गुजरात की एटीएस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपने मुजफ्फरनगर वाले घर में ड्रग्स रखे होने का कबूलनामा किया. इस पर टीम ने किदवईनगर (Kidwai Nagar) जाकर आरोपी के घर पर छापा मारकर करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की. यही नहीं, इस कारनामे में हैदर के साथ इमरान नाम के व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आई.

गौरतलब है कि करीब 30 साल पहले हैदर उर्फ चुन्नू दीवार छाप पेंटर का काम करते थे. 20 साल पहले हैदर दिल्ली चला गया और फिर दिल्ली में चोरी के मामले में जेल गया. इसके बाद हैदर शाहीन बाग में रहने लगा. बस यहीं से इसकी जिंदगी में बदलाव आया. ड्रास का कारोबार कर वह कुछ ही सालों में करोड़पति बन गया.

यह भी पढ़ें- घरेलू विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या, मचा हड़कंप

इसके बाद हैदर ने जांबिया स्कूल किदवई नगर में अपना एक आलीशान मकान बनाया. बताया जाता है कि गुजरात के समुद्री तट पर भी एटीएस ने हेरोइन की बहुत बड़ी खेप पकड़ी थी. इसमें भी हैदर का नाम सामने आया है. शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात लगभग 11:30 बजे के आस-पास किदवईनगर में एटीएस द्वारा छापा मारा गया. इस दौरान हैदर नामक एक व्यक्ति के घर से करीब 1200 से 1300 करोड़ का हीरोइन बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर से छापा मारकर गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने शनिवार देर रात करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व एनसीबी (NCB) की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग में छापा मारकर 97 किलो अफगानी ड्रग्स के साथ 30 लाख की नकदी भी बरामद की थी. इस संबंध में एक कैराना (शामली) के अहमद और दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले में आरोपी अहमद से पूछताछ की गई तो मुजफ्फरनगर के हैदर (Haider) नामक व्यक्ति के नाम का खुलासा हुआ. इसके बाद हैदर को हिरासत में लेते हुए एनसीबी और गुजरात की एटीएस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपने मुजफ्फरनगर वाले घर में ड्रग्स रखे होने का कबूलनामा किया. इस पर टीम ने किदवईनगर (Kidwai Nagar) जाकर आरोपी के घर पर छापा मारकर करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की. यही नहीं, इस कारनामे में हैदर के साथ इमरान नाम के व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आई.

गौरतलब है कि करीब 30 साल पहले हैदर उर्फ चुन्नू दीवार छाप पेंटर का काम करते थे. 20 साल पहले हैदर दिल्ली चला गया और फिर दिल्ली में चोरी के मामले में जेल गया. इसके बाद हैदर शाहीन बाग में रहने लगा. बस यहीं से इसकी जिंदगी में बदलाव आया. ड्रास का कारोबार कर वह कुछ ही सालों में करोड़पति बन गया.

यह भी पढ़ें- घरेलू विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या, मचा हड़कंप

इसके बाद हैदर ने जांबिया स्कूल किदवई नगर में अपना एक आलीशान मकान बनाया. बताया जाता है कि गुजरात के समुद्री तट पर भी एटीएस ने हेरोइन की बहुत बड़ी खेप पकड़ी थी. इसमें भी हैदर का नाम सामने आया है. शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात लगभग 11:30 बजे के आस-पास किदवईनगर में एटीएस द्वारा छापा मारा गया. इस दौरान हैदर नामक एक व्यक्ति के घर से करीब 1200 से 1300 करोड़ का हीरोइन बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 1, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.