मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुंची महिला की जान जीआरपी ने बचाई. महिला नाराज होकर घर से चली आई थी. थाना जीआरपी मुजफ्फरनगर पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर सकुशल उसके पति व अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बा निवासी महिला नीतू पत्नि नीरज कुमार किसी बात पर नाराज होकर आत्महत्या के इरादे से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा ने अन्य सिपाहियों के साथ महिला की स्थिति को भांपते हुए उससे पूछताछ की. इस दौरान महिला ने अपने पति नीरज कुमार से मकान के बंटवारे को लेकर झगड़ा होने के कारण की बात बताते हुए पूरी कहनी सुनाई. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने महिला को थाने लाकर उसके पति को सूचना दी.
महिला के पति नीरज कुमार ने बताया गया कि मकान के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया था, जिस कारण उसकी पत्नी नीतू नाराज होकर घर से चली आयी थी. हम लोग काफी चिन्तित होकर उसे काफी समय से ढूंढ रहे थे. थाना जीआरपी मुजफ्फरनगर पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर सकुशल उसके पति व अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया.