ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म, दर्ज नहीं हुआ मुकदमा - gang rape with married woman

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शहर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है, लेकिन 7 दिन बीतने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है.

शादी का झांसा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म,
शादी का झांसा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म,
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:00 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में शादी का झांसा देकर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब पीड़िता ने शहर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है, लेकिन 7 दिन बीतने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई. पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है.

gang rape
मामले को लेकर किया गया ट्वीट

कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने कोतवाली पहूंचकर बताया कि पिछले 6 माहीने से खालापार निवासी आशु कुरैशी से उसकी दोस्ती थी. आशु उससे फोन पर बात करता था. आरोप है कि आशु ने उससे वादा किया कि वह उससे शादी करेगा और इसी वादे पर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. 5 फरवरी को रात के 3.30 बजे उसने फोन किया कि वह आज उससे शादी करेगा और उसे लेने के लिये घर आ रहा है, जब वह आशु के साथ घर पर पहुंची, तो आशु ने अपने दोस्त फरहान, युसूफ और उसके साथ मौजूद दो अज्ञात लोगों के साथ संबंध बनाने की बात कही.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिया जांच का आदेश
मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिया जांच का आदेश

बच्चों की हत्या करने की धमकी

आरोप है कि विरोध करने पर आशु कुरैशी ने विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए जबरन दुष्कर्म किया, यहां से आरोपी विवाहिता को अपनी बहन के घर रहमतनगर ले गया और धमकी दी कि यदि किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो उसके बच्चों की हत्या कर दी जाएगी. उसके पति को इस घटना का पता चला, तो वह मौके पर पहुंचकर अपनी बीवी को साथ ले जाने लगा. इस बीच वहां फरहान और युनूस नाम के दो युवक आए और उसे हत्या की धमकी दी.

पुलिस दर्ज नहीं कर रही मुकदमा

पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया पर भी युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को प्रदेश के आला पुलिस अफसरों को ट्वीट किया गया, जिसमें पुलिस अफसरों द्वारा जिले के कप्तान को निर्देशित कर कार्रवाई किए जाने के आदेश भी जरी किए गए. इसके बावजूद पीड़िता को रोजाना कोतवाली के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पुलिस द्धारा न ही कोई मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और न ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मुजफ्फरनगर: जिले में शादी का झांसा देकर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब पीड़िता ने शहर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है, लेकिन 7 दिन बीतने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई. पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है.

gang rape
मामले को लेकर किया गया ट्वीट

कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने कोतवाली पहूंचकर बताया कि पिछले 6 माहीने से खालापार निवासी आशु कुरैशी से उसकी दोस्ती थी. आशु उससे फोन पर बात करता था. आरोप है कि आशु ने उससे वादा किया कि वह उससे शादी करेगा और इसी वादे पर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. 5 फरवरी को रात के 3.30 बजे उसने फोन किया कि वह आज उससे शादी करेगा और उसे लेने के लिये घर आ रहा है, जब वह आशु के साथ घर पर पहुंची, तो आशु ने अपने दोस्त फरहान, युसूफ और उसके साथ मौजूद दो अज्ञात लोगों के साथ संबंध बनाने की बात कही.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिया जांच का आदेश
मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिया जांच का आदेश

बच्चों की हत्या करने की धमकी

आरोप है कि विरोध करने पर आशु कुरैशी ने विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए जबरन दुष्कर्म किया, यहां से आरोपी विवाहिता को अपनी बहन के घर रहमतनगर ले गया और धमकी दी कि यदि किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो उसके बच्चों की हत्या कर दी जाएगी. उसके पति को इस घटना का पता चला, तो वह मौके पर पहुंचकर अपनी बीवी को साथ ले जाने लगा. इस बीच वहां फरहान और युनूस नाम के दो युवक आए और उसे हत्या की धमकी दी.

पुलिस दर्ज नहीं कर रही मुकदमा

पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया पर भी युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को प्रदेश के आला पुलिस अफसरों को ट्वीट किया गया, जिसमें पुलिस अफसरों द्वारा जिले के कप्तान को निर्देशित कर कार्रवाई किए जाने के आदेश भी जरी किए गए. इसके बावजूद पीड़िता को रोजाना कोतवाली के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पुलिस द्धारा न ही कोई मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और न ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.