मुजफ्फरनगर: CAA को लेकर 20 दिसंबर को हुए उपद्रव के दौरान पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं पुलिस अब जांच के बाद बेगुनाह लोगों को रिहा कर रही है. जिले में ऐसे ही चार लोगों को पुलिस ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट लगाकर जेल से रिहा कराया है, जिनका उपद्रव से कोई लेना देना नहीं था.
- दरअसल उपद्रव के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
- पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ निर्दोष लोग भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए थे.
- ऐसे लोगों की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उनके परिजनों ने रिहाई की मांग की थी.
- इसके बाद पुलिस ने ऐसे मामलों की जांच कर कुछ लोगों को निर्दोष पाया.
- जांच में निर्दोष पाए जाने पर पुलिस अब ऐसे लोगों को जेल से रिहा कराने में जुट गई है.
- पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों समेत एक अन्य को जेल से रिहा किया है.
ये भी पढ़ें- शामलीः चौहरे हत्याकांड में शिष्य निकला कातिल, हत्या की ये बताई वजह
जो लोग उपद्रव मामले में 20 दिसंबर के बाद जेल गए थे. उनके बारे में यदि परिवार द्वारा सबूत दिए जा रहे हैं कि उनका घटना से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे लोगों के बारे में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई कर रही है. ऐसे चार लोगों के बारे में पुलिस की ओर से न्यायालय में रिपोर्ट पेश की गई, जिसका संज्ञान लेने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर