मुजफ्फरनगर: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आई 136 लोगों की रिपोर्ट में 4 नए कोरोना के मरीज पाए गए . इसके बाद जिले में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. कोरोना संक्रमितों की पुष्टि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने की है.
बता दें कि इससे पहले जिले में लगभग 24 कोरोना के पॉजिटिव मरीज हुए थे, जिन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में आइसोलेट किया गया था. चिकित्सा विभाग की कड़ी मशक्कत और मेहनत का नतीजा यह रहा कि एक सप्ताह पहले जिले में कोरोना के सभी मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए थे.
इसके बाद खतौली में महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूरों में से 3 मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे और जिसके बाद संख्या बढ़ती गई. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे आंकड़ा 11 हो गया. वहीं शुक्रवार देर शाम आई 136 जांच रिपोर्ट में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले.
इनमें तीन मुंबई से तो एक अहमदाबाद से आया था. हालांकि अभी जिले में कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बना है, क्योंकि जब से ये लोग जिले में आए थे तभी से सदर तहसील क्षेत्र के कल्याणकारी इंटर कॉलेज बघरा में क्वारंटाइन किए गए थे. अब रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर : जमीन विवाद में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या