मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का दौरा सफल होता नजर आ रहा है क्योंकि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के जनपद में दौरे के बाद थाना सिविल लाइन और एसओजी की टीम ने अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है. इसमें पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय अवैध शराब तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के कब्जे से लगभग 50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब शराब बनाने के उपकरण, ढक्कन, बोतल, रेपर, होलो ग्राम और दो कार बरामद की है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजीव गोयल पुत्र कृष्ण गोयल, उज्ज्वल शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा, तरुण कुमार पुत्र बाबू सिंह, विक्रांत दुग्गल पुत्र ललित कुमार, मनमोहन सिंह पुत्र कदम सिंह के रूप में हुई है. शुक्रवार को आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के दौरे के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव नजर आ रही है जहां मंत्री के आदेश के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
शनिवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कादिर राणा के बाग के सामने खंडर पड़ी पुरानी बिल्डिंग से 5 अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है. पकड़े गए आरोपी शराब की डिमांड मिलने पर अलग-अलग राज्यों के शहरों में शराब की सप्लाई करते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप