मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुजड़ू गांव स्थित 66 केवी बिजली घर के मीटर गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे बिजली घर को अपनी चपेट में ले लिया. बिजली घर कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी, जहां मौके पर पहुंचीं दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
क्या है पूरा मामला
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बिजली घर में आग लग गई.
- आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची.
- दमकल विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक आग लगने का कारण पेड़ के पत्तों में आग लगना है.
- फायर ऑफिसर का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो आग पूरे बिजली घर में फैल सकती थी.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: गैस रिफिलिंग के दौरान आग का गोला बनी कार, देखें वीडियो
आग के द्वारा हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण सूखे पत्तों में आग लगना सामने आ रहा है. जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा.
-रमा शंकर तिवारी, सीएफओ