मुजफ्फरनगर: जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित अग्रवाल पेपर मिल में अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को आग लग गई.
- अग्रवाल पेपर मिल में डुप्लेक्स बोर्ड, टिश्यू पेपर, पोस्टर बनाने का कार्य होता है.
- मंगलवार की शाम मिल के वेस्ट पेपर यार्ड में आग लग गई.
- मिल में उपस्थित पानी की सप्लाई से मिल कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया.
- इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने मिल में पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के डॉक्टर-इंजीनियर बने लुटेरे, कर्ज उतारने के लिए की लूट
इम्पोर्टेड कागज जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ के आसपास है. आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया है. साथ ही किसी व्यक्ति को हानि नहीं हुई है. हमारी पूरी मिल की टीम ओर जनपद की फायर सर्विस ने तत्प्रता दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया गया.
-अभिषेक अग्रवाल, पेपर मिल के मालिक