ETV Bharat / state

आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के केस में आया नया मोड़, परिजनों ने 3 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने में तैनात सिपाही मुकेश ने महिला सिपाही का शारीरिक व मानसिक शोषण किया था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 11:24 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के छपार थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में 9 अक्टूबर को एक महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला था. महिला सिपाही आदर्श यादव छपार थाने में ही तैनात थी. अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. महिला सिपाही के परिजनों ने उसके साथी सिपाही मुकेश यादव पर धोखाधड़ी और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पीड़ित पक्ष ने आरोपी सिपाही मुकेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित पक्ष ने तहीर में बताया कि सिपाही मुकेश ने शादीशुदा होने के बाद उनकी बेटी को शादी का झांसा दिया. शादी का झांसा देकर सिपाही ने उनकी बेटी का शारीरिक व मानसिक शोषण किया.
महिला सिपाही आदर्श यादव को मुकेश के शादीशुदा होने की बात पता चली, तो उसने दूरियां बनाना शूरू कर दिया. इस पर मुकेश ने आदर्श यादव को अश्वासन दिया कि वह अपनी पत्नी को तलाकर देकर उससे शादी करेगा.
शादी का झांसा देकर मुकेश ने आदर्श का कई बार शारीरिक शोषण किया. इस बात से परेशान होकर महिला सिपाही तनाव में रहने लगी. इस बात की जानकारी महिला सिपाही ने अपनी सहेली निशा और छोटी बहन रोजी को भी बताई थी. बीते 9 अक्टूबर को महिला सिपाही आदर्श यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

मुजफ्फरनगर: जिले के छपार थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में 9 अक्टूबर को एक महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला था. महिला सिपाही आदर्श यादव छपार थाने में ही तैनात थी. अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. महिला सिपाही के परिजनों ने उसके साथी सिपाही मुकेश यादव पर धोखाधड़ी और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पीड़ित पक्ष ने आरोपी सिपाही मुकेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित पक्ष ने तहीर में बताया कि सिपाही मुकेश ने शादीशुदा होने के बाद उनकी बेटी को शादी का झांसा दिया. शादी का झांसा देकर सिपाही ने उनकी बेटी का शारीरिक व मानसिक शोषण किया.
महिला सिपाही आदर्श यादव को मुकेश के शादीशुदा होने की बात पता चली, तो उसने दूरियां बनाना शूरू कर दिया. इस पर मुकेश ने आदर्श यादव को अश्वासन दिया कि वह अपनी पत्नी को तलाकर देकर उससे शादी करेगा.
शादी का झांसा देकर मुकेश ने आदर्श का कई बार शारीरिक शोषण किया. इस बात से परेशान होकर महिला सिपाही तनाव में रहने लगी. इस बात की जानकारी महिला सिपाही ने अपनी सहेली निशा और छोटी बहन रोजी को भी बताई थी. बीते 9 अक्टूबर को महिला सिपाही आदर्श यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

इसे पढ़ें- सावधान! अगर ऑपको मिला है ऑनलाइन दिवाली ऑफर, दिखी है ATM में नई वस्तु, तो आपके साथ फ्रॉड हुआ है

Last Updated : Oct 20, 2022, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.