ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: हिन्दू संघर्ष समिति ने मृतक के परिजनों को दी सहायता राशि - मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते दिनों थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की हत्या हुई थी. वहीं सोमवार को हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए उनकी पत्नी को सहयोग राशि का चेक प्रदान किया.

nuzaffarnagar news
हिंदू संघर्ष समिति ने मृतक कर्णवाल की पत्नी को चेक दिया.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 2:05 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में हुई दवा व्यापारी की हत्या के बाद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मृतक दवा व्यापारी के घर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मृतक दवा व्यापारी के घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना दी और मृतक की पत्नी को सहयोग राशि का चेक प्रदान किया.


मुजफ्फरनगर के मोरना में मृतक अनुज कर्णवाल के आवास पर सोमवार को हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में हिन्दू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मृतक की पत्नी को 11,000 रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी ने भाजपा सरकार से मृतक अनुज कर्णवाल के परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए पत्नी को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है.

उन्होंने मृतक की दो छोटी बच्चियों की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता राशि दिये जाने की भी मांग की है. मनीष चौधरी ने कहा कि हिन्दू संघर्ष समिति हर समय तन, मन और धन से मृतक परिवार के साथ खड़ा है. जिला प्रशासन से मांग है कि शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा किया जाए. संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी के अलावा देशराज चौहान, हरीश पालीवाल, ऋषभ जैन, पवन मित्तल, अंकित चौहान, धनपाल सिंह आदि लोग मृतक के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे.

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में हुई दवा व्यापारी की हत्या के बाद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मृतक दवा व्यापारी के घर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मृतक दवा व्यापारी के घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना दी और मृतक की पत्नी को सहयोग राशि का चेक प्रदान किया.


मुजफ्फरनगर के मोरना में मृतक अनुज कर्णवाल के आवास पर सोमवार को हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में हिन्दू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मृतक की पत्नी को 11,000 रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी ने भाजपा सरकार से मृतक अनुज कर्णवाल के परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए पत्नी को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है.

उन्होंने मृतक की दो छोटी बच्चियों की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता राशि दिये जाने की भी मांग की है. मनीष चौधरी ने कहा कि हिन्दू संघर्ष समिति हर समय तन, मन और धन से मृतक परिवार के साथ खड़ा है. जिला प्रशासन से मांग है कि शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा किया जाए. संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी के अलावा देशराज चौहान, हरीश पालीवाल, ऋषभ जैन, पवन मित्तल, अंकित चौहान, धनपाल सिंह आदि लोग मृतक के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.