ETV Bharat / state

Watch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, वीडियो वायरल - viral video of child beating

मुजफ्फरनगर में एक टीचर द्वारा विशेष समुदाय के बच्चे को दूसरे धर्म के बच्चों से पिटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दूसरे बच्चों से लगवाएं चाटें,
दूसरे बच्चों से लगवाएं चाटें,
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 3:25 PM IST

वायरल वीडियो.

मुजफ्फरनगर: जिले में एक बच्चे को दूसरे बच्चों के द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शिक्षिका एक बच्चे को कक्षा में खड़ाकर अन्य बच्चों से चांटे लगवा रही है. इसी के साथ शिक्षिका एक युवक से बातें करते हुए आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग कर रही है. वहीं, वायरल वीडियो में गाली गलौज भी सुनाई दे रही है. वहीं, पीड़ित बच्चा मुस्लिम बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका के व्यवहार की निंदा शुरू हो गई है. वहीं, वीडियो को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. शिक्षिका तृप्ता ने एक छात्र को धर्म के आधार पर अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही शिक्षिका तृप्ता के व्यवहार की लोग निंदा कर रहे हैं.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बाताया कि आज थाना मंसूरपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला टीचर द्वारा एक बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर क्लास के अन्य बच्चों द्वारा पिटाई करवा रही है. वहीं, वीडियो में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जा रही है. इस संबंध में जांच की गई और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि महिला टीचर द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने की पुष्टि हुई है. वीडियो बना रहा शख्स भी इस बात की पुष्टि कर रहा है. बीएसए को भी अवगत करा दिया गया है. बच्चे के साथ जो मारपीट की जा रही है. उसके संबंध में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में फलों व सब्जियों पर थूक लगाकर बेचने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Watch: बेटे ने पिता को पेड़ से उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो.

मुजफ्फरनगर: जिले में एक बच्चे को दूसरे बच्चों के द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शिक्षिका एक बच्चे को कक्षा में खड़ाकर अन्य बच्चों से चांटे लगवा रही है. इसी के साथ शिक्षिका एक युवक से बातें करते हुए आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग कर रही है. वहीं, वायरल वीडियो में गाली गलौज भी सुनाई दे रही है. वहीं, पीड़ित बच्चा मुस्लिम बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका के व्यवहार की निंदा शुरू हो गई है. वहीं, वीडियो को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. शिक्षिका तृप्ता ने एक छात्र को धर्म के आधार पर अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही शिक्षिका तृप्ता के व्यवहार की लोग निंदा कर रहे हैं.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बाताया कि आज थाना मंसूरपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला टीचर द्वारा एक बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर क्लास के अन्य बच्चों द्वारा पिटाई करवा रही है. वहीं, वीडियो में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जा रही है. इस संबंध में जांच की गई और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि महिला टीचर द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने की पुष्टि हुई है. वीडियो बना रहा शख्स भी इस बात की पुष्टि कर रहा है. बीएसए को भी अवगत करा दिया गया है. बच्चे के साथ जो मारपीट की जा रही है. उसके संबंध में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में फलों व सब्जियों पर थूक लगाकर बेचने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Watch: बेटे ने पिता को पेड़ से उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल

Last Updated : Aug 30, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.