मुजफ्फरनगर : चरथावल विकास खण्ड में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्त्ताओं ने ब्लाक प्रागंण में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही धरना कार्यकर्त्ताओं ने एडीएम, बीडीओ और कार्यवाहक अधिशासी अभियंता को कई घंटों तक अपने बीच में बैठाये रखा. एडीएम ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया. इस दौरान किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
भाकियू ने बिजली दरों को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
- चरथावल विकास खण्ड में किसानों की बिजली समस्याओं समेत तमाम समस्यों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन दिया.
- एडीएम ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया.
भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाये आरोप
- भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली बिलों में वृद्धि से किसानों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है.
- बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये.
- बीजेपी पर आरोप लगाते कार्यकर्ताओं ने कहा किसानों को छह हजार रुपये सालाना की किश्त न मिलना उनके साथ धोखा किया गया है.