मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से आम जनमानस के साथ-साथ किसान भी परेशान हैं. इस बेमौसम बारिश से किसानों को खासा नुकसान हुआ है. भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बारिश की वजह से किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों को सरकार नुकसान का उचित मुआवजा देना चाहिए.
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा सरकार द्वारा आलू का कुछ रेट कम तय किया गया था. इसके बाद बेमौसम बारिश से सारी फसल बर्बाद हो गई. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा किसानों को इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए. इस बेमौसम बारिश से फसलों की पैदावार कम होगी. वहीं, अनाजा को काला पड़ने के बाद लोग किसानों के अनाज को लेने से मना करेंगे. अब किसानों को सरकार से आस है कि सरकार कुछ मुआवजा देगी. प्राकृतिक आपदा में सरकारों का किसानो को मुआवजा देने का हक भी बनता है. उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों की 15 से 20 प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है. इसी तरह अगर बेमौसम बारिश या ओलावृष्टि हुई तो यह नुकसान बढ़ जाएगा. यदि बेमौसम बारिश का पानी गेहूं की फसलों के खेतों में भर गया तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. इसके अलावा सरसों की फसलों का भी नुकसान हुआ है.
नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इस बेमौसम हुई बारिश से हुई नुकसान की जानकारी पटवारी को डीएम से अवगत कराना चाहिए. जिससे किसानों को सरकार द्वारा सही मुआवजा दिया जा सके.
यह भी पढ़ें- बेमौसम बारिश से सरसों, गेहूं और आम की फसल को आंशिक नुकसान, गन्ने को होगा फायदा