ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में नकली शराब का सौदागर घायल - मुठभेड़ में एक पुलिसवाला घायल, बदमाश दबोचा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा है. बदमाश नकली शराब बनाकर सप्लाई का काम करता था.

17 पेटी देसी शराब के साथ-साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
17 पेटी देसी शराब के साथ-साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:48 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में नकली शराब के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से एक तमंचा और कार से 17 पेटी देसी शराब बरामद की है. यह शराब रेक्टिफाइड केमिकल से तैयार कर मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में सप्लाई की जाती थी. पुलिस और शराब तस्कर के बीच हुई इस मुठभेड़ में मंसूरपुर पुलिस का एक सिपाही अजय भी बदमाश की गोली लगने से घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

etv
जांच करती पुलिस

चेकिंग के दौरान पकड़ा
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जोला अंडर पास का है. यहां मंसूरपुर पुलिस मंगलवार रात चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक कार आती दिखाई दी. जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया. मंसूरपुर पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें कार सवार बदमाश घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश मनोज उर्फ मास्टर मेरठ जिले के सरधना का रहने वाला है. इस बदमाश पर गैंगस्टर सहित मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और मेरठ में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश के पास से एक गाड़ी जिसमें 17 पेटी देसी शराब के साथ-साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. यह बदमाश रेक्टिफाइड शराब बनाकर उन्हें देसी शराब की बोतल में पैककर मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में सप्लाई करता था. पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली ने बताया है कि अभी बदमाश के बारे में और पूछताछ की जा रही है. यह बदमाश कहां, कब, कैसे जहरीली शराब तैयार कर रहा था और इस शराब को कहां-कहां पर सप्लाई कर रहा था. यह पता किया जा रहा है.

etv
बदमाश की कार

मुजफ्फरनगरः जिले में पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में नकली शराब के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से एक तमंचा और कार से 17 पेटी देसी शराब बरामद की है. यह शराब रेक्टिफाइड केमिकल से तैयार कर मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में सप्लाई की जाती थी. पुलिस और शराब तस्कर के बीच हुई इस मुठभेड़ में मंसूरपुर पुलिस का एक सिपाही अजय भी बदमाश की गोली लगने से घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

etv
जांच करती पुलिस

चेकिंग के दौरान पकड़ा
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जोला अंडर पास का है. यहां मंसूरपुर पुलिस मंगलवार रात चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक कार आती दिखाई दी. जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया. मंसूरपुर पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें कार सवार बदमाश घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश मनोज उर्फ मास्टर मेरठ जिले के सरधना का रहने वाला है. इस बदमाश पर गैंगस्टर सहित मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और मेरठ में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश के पास से एक गाड़ी जिसमें 17 पेटी देसी शराब के साथ-साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. यह बदमाश रेक्टिफाइड शराब बनाकर उन्हें देसी शराब की बोतल में पैककर मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में सप्लाई करता था. पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली ने बताया है कि अभी बदमाश के बारे में और पूछताछ की जा रही है. यह बदमाश कहां, कब, कैसे जहरीली शराब तैयार कर रहा था और इस शराब को कहां-कहां पर सप्लाई कर रहा था. यह पता किया जा रहा है.

etv
बदमाश की कार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.