मुजफ्फरनगर: मामला जनपद के चरथावल कोतवाली क्षेत्र स्थित अलावलपुर गांव के पास का है. जहां चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश काफी लम्बे समय से गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था. एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए इनामी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से ही 14 मुकदमे दर्ज हैं.
25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- जनपद के चरथावल कोतवाली क्षेत्र स्थितअलावलपुर गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
- घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम मुरसलीम है, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
- पकड़े गए बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
- इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा समेत कारतूस भी बरामद किया है.
पकड़े गए बदमाश मुरसलीम पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में उस पर 14 मुकदमे दर्ज हैं. 25 हजार रुपये का ये इनामी बदमाश गोकशी के मामले वांछित चल रहा था, जिसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी