मुजफ्फरनगर: जिले की थाना चरथावल पुलिस और गो-तस्करों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई. दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली थी कि कुल्हेड़ी गांव के जंगल में गौकशी होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टाम ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान गो-तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फॉयरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से दो गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपियों का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पकडे गये बदमाशों के पास से पुलिस ने 65 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस, एक तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर और गौकशी के उपकरण, 02 छुरी, 01 कुल्हाडी, 01 लकडी का गुटका बरामद किये हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों गो-तस्करों की पहचान गुल्लू उर्फ ममरेज पुत्र युनूस निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर और सद्दाम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई है.