ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में 8 मुसलमानों ने हिंदू धर्म अपनाया, सभी को मिले हिंदू नाम - people adopted hindu religion in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में मेरठ के दो मुस्लिम परिवारों के आठ लोगों ने हिंदू धर्म को अपना लिया है. घर वापसी के लिए उनका शुद्धिकरण यशवीर आश्रम बघरा में शुद्धि यज्ञ के साथ किया गया. इसके बाद सभी आठों लोगों को हिंदू नाम दिया गया.

etv bharat
मुजफ्फरनगर
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 4:08 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में मेरठ के दो परिवारों के आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है. घर वापसी के लिए उनका शुद्धिकरण यशवीर आश्रम बघरा में शुद्धि यज्ञ के साथ किया गया.

बघरा स्थित योगसाधना यशवीर आश्रम में शुद्धियज्ञ में मेरठ के दो परिवारों के आठ मुस्लिमों की शुद्धि करके घर वापसी कराई गई और पुन: हिन्दू धर्म में दीक्षित किया गया. आचार्य मृगेन्द्र ब्रह्मचारी ने वेद के मंत्रों से विधि-विधानपूर्वक यज्ञ हवन व पूजन संपन्न कराया. योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार से पूर्व की सरकारों में हिन्दुओं का धर्मान्तरण मुस्लिमों द्वारा किया गया.

मुजफ्फरनगर में 8 मुसलमानों ने हिंदू धर्म अपनाया, सभी को मिले हिंदू नाम

पिछली सरकारों में हिंदू धर्म के गरीब लोगों के बीच पहुंचकर कुछ मौलाना-मौलवी उन्हें लालच देकर व अन्य तरीके से मुसलमान बना देते थे. लेकिन अब उनमें जागृति आयी है और इसी का परिणाम है कि पूर्व में धर्मान्तरित कर दिये गये लोगों ने घर वापसी का मन बना लिया है, जिसका परिणाम ये है कि आठ लोगों ने गायत्री मंत्र के साथ हवन यज्ञ में आहुति देकर शुद्धिकरण करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है.

यह भी पढ़ें: ताज का दीदार नहीं कर सके जगद्गुरु परमहंस आचार्य, भगवा वस्त्र व ब्रह्मदंड के कारण CISF के जवानों ने प्रवेश से रोका

मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बनने वाले सभी आठ लोगों ने अपने मुस्लिम नाम भी त्याग दिए हैं और हिंदू नाम रख दिए हैं, जिसमें शाहिस्ता का नाम राधा, बरखा का नाम वर्षा, रशीदा का नाम गीता, अकबर का नाम कृतपाल, इकरा का नाम शीतल, गुल्लू का नाम कार्तिक, अहसान का नाम सचिन व हारून को अरूण नाम दिया गया है. इस बाबत एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि उन्हें पेपर के माध्यम से जानकारी मिली है. कोई तनाव न हो इसलिए एसओ तीतावी और शाहपुर को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है.

वहीं, योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर के शिष्य मृगेंद्र ने बताया कि इसमें 8 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है और इसमें 2 परिवार हैं. सभी ने अपनी मर्जी से घर वापसी की है. अगर हम किसी का धर्म परिवर्तन कराते हैं, तो हम अधिकारियों को सूचित करते हैं. लेकिन इन लोगों ने अपने घर वापसी की है, यह लोग पहले हिंदू ही थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: जनपद में मेरठ के दो परिवारों के आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है. घर वापसी के लिए उनका शुद्धिकरण यशवीर आश्रम बघरा में शुद्धि यज्ञ के साथ किया गया.

बघरा स्थित योगसाधना यशवीर आश्रम में शुद्धियज्ञ में मेरठ के दो परिवारों के आठ मुस्लिमों की शुद्धि करके घर वापसी कराई गई और पुन: हिन्दू धर्म में दीक्षित किया गया. आचार्य मृगेन्द्र ब्रह्मचारी ने वेद के मंत्रों से विधि-विधानपूर्वक यज्ञ हवन व पूजन संपन्न कराया. योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार से पूर्व की सरकारों में हिन्दुओं का धर्मान्तरण मुस्लिमों द्वारा किया गया.

मुजफ्फरनगर में 8 मुसलमानों ने हिंदू धर्म अपनाया, सभी को मिले हिंदू नाम

पिछली सरकारों में हिंदू धर्म के गरीब लोगों के बीच पहुंचकर कुछ मौलाना-मौलवी उन्हें लालच देकर व अन्य तरीके से मुसलमान बना देते थे. लेकिन अब उनमें जागृति आयी है और इसी का परिणाम है कि पूर्व में धर्मान्तरित कर दिये गये लोगों ने घर वापसी का मन बना लिया है, जिसका परिणाम ये है कि आठ लोगों ने गायत्री मंत्र के साथ हवन यज्ञ में आहुति देकर शुद्धिकरण करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है.

यह भी पढ़ें: ताज का दीदार नहीं कर सके जगद्गुरु परमहंस आचार्य, भगवा वस्त्र व ब्रह्मदंड के कारण CISF के जवानों ने प्रवेश से रोका

मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बनने वाले सभी आठ लोगों ने अपने मुस्लिम नाम भी त्याग दिए हैं और हिंदू नाम रख दिए हैं, जिसमें शाहिस्ता का नाम राधा, बरखा का नाम वर्षा, रशीदा का नाम गीता, अकबर का नाम कृतपाल, इकरा का नाम शीतल, गुल्लू का नाम कार्तिक, अहसान का नाम सचिन व हारून को अरूण नाम दिया गया है. इस बाबत एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि उन्हें पेपर के माध्यम से जानकारी मिली है. कोई तनाव न हो इसलिए एसओ तीतावी और शाहपुर को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है.

वहीं, योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर के शिष्य मृगेंद्र ने बताया कि इसमें 8 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है और इसमें 2 परिवार हैं. सभी ने अपनी मर्जी से घर वापसी की है. अगर हम किसी का धर्म परिवर्तन कराते हैं, तो हम अधिकारियों को सूचित करते हैं. लेकिन इन लोगों ने अपने घर वापसी की है, यह लोग पहले हिंदू ही थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 27, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.