मुजफ्फरनगर : जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्धारा गाईडलाइन भी जारी की गई है. सरकार ने इदुलजुहा और राखी का त्योहार सोशल डिस्टेंस के साथ मनाने की इजाजत दी है. इसके चलते मुज़फ्फरनगर के जिला कारागार द्धारा निर्देश जारी किया गया है. इसको लेकर कोई भी बहन इस बार राखी पर्व पर कारागार में बंदी भाइयों को राखी नहीं बांध पाएगी.
दरअसल, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला कारागार मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है. आदेश के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत कारागार में निरूद्ध बंदीगण के परिजनों की रक्षाबंधन पर्व पर इस बार मुलाकात नहीं होगी. रक्षाबंधन के पर्व पर कारागार में निरूद्ध बंदीगण की बहनें अनुमन्य राखी, चन्दन, चावल आदि को एक लिफाफे में बंदकर, लिफाफे पर बंदी का नाम/पिता का नाम, सामग्री देने वाले परिजन का नाम एवं पता अंकित कर 1 अगस्त शाम 4 बजे तक कारागार के बाहर मुख्य द्वार पर जमा किया जायेगा.
साथ में कोई भी खाद्य सामग्री/मिठाई इत्यादि जमा नहीं किए जाएंगे. जमा की गयी सामग्री सेनिटाइज करने के उपरान्त कारागार में निरूद्ध बंदीगण को 3 अगस्त को वितरित किया जायेगा. बता दें कि मुज़फ्फरनगर जिला कारागार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद ये आदेश जारी किया गया है. इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर डी सेल्वा कुमारी जे और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया.