मुज़फ्फरनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल के खिलाफ बयान दिया था. जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें :- मुजफ्फरनगर: सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला कारागार में मारा छापा, बंदियों को दी सख्त हिदायतें
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया है कि बजरंग दल आईएसआई से पैसा लेकर हिंदुस्तान के अंदर काम करता है.
उसके विरुद्ध आज राष्ट्रपति के नाम डीएम साहब को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बजरंग दल राष्ट्रभक्त युवाओं का संगठन है. समय-समय पर देश में आई मुसीबतों को दूर करने का काम बजरंग दल के युवा करते हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक दिग्विजय सिंह हैं, जो सदैव हिंदू विरोधी मानसिकता से काम करते हैं.
यह वही दिग्विजय सिंह हैं जो ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहते हैं और अजहर मसूद को साहब कहकर पुकारते हैं. दिग्विजय सिंह को राष्ट्रभक्त का काम दिखाई नहीं देता है क्योंकि उनकी मानसिकता खराब हो चुकी है. बजरंग दल दिग्विजय सिंह पर मानहानि का दावा करता है और राष्ट्रपति महोदय से कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा.
-पीयूष राणा, जिला संयोजक, बजरंग दल