ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर हल्लाबोल, लोगों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रैली निकाली. ये रैली भोपा रोड, संजय मार्ग पर श्रीराम दरबार कार्यालय से निकाली गयी.

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:44 PM IST

बढ़ती महंगाई को लेकर हल्लाबोल, लोगों ने किया प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर हल्लाबोल, लोगों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगरः जिले में रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी. उन्होंने बढ़ती हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.

महंगाई के खिलाफ काली पट्टी बांधकर लोगों का विरोध
महंगाई के खिलाफ काली पट्टी बांधकर लोगों का विरोध

महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल

समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ महंगाई के खिलाफ एक रैली निकाली. जिसमें समाजिक संगठन, धार्मिक और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी भी शामिल हुये. पैदल निकाली गयी वाहन रैली भोपा पुल से होते हुए नवीन पेट्रोल पंप पर पहुंची. इस दौरान बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. उन्होंने जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की. समाजसेवक मनीष चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के बाद कोरोना काल से ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है और रोजगार कम हो गये हैं, जिससे बेरोजगारी और बुखमरी बढ़ी है.

अब रसोई गैस के साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. जिससे दो वक्त की रोटी मिलने में भी लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत ही पूरी नहीं हो पा रही है और दिनोदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे आम जनता परेशान है.

मुजफ्फरनगरः जिले में रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी. उन्होंने बढ़ती हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.

महंगाई के खिलाफ काली पट्टी बांधकर लोगों का विरोध
महंगाई के खिलाफ काली पट्टी बांधकर लोगों का विरोध

महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल

समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ महंगाई के खिलाफ एक रैली निकाली. जिसमें समाजिक संगठन, धार्मिक और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी भी शामिल हुये. पैदल निकाली गयी वाहन रैली भोपा पुल से होते हुए नवीन पेट्रोल पंप पर पहुंची. इस दौरान बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. उन्होंने जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की. समाजसेवक मनीष चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के बाद कोरोना काल से ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है और रोजगार कम हो गये हैं, जिससे बेरोजगारी और बुखमरी बढ़ी है.

अब रसोई गैस के साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. जिससे दो वक्त की रोटी मिलने में भी लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत ही पूरी नहीं हो पा रही है और दिनोदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे आम जनता परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.