ETV Bharat / state

सड़क हादसा या फिर दहेज हत्या? मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दर्ज कराया मुकदमा, जानें क्या है मामला - muzaffarnagar news today

मुजफ्फरनगर के कांवड़ पटरी मार्ग पर कुछ दिन पहले सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:39 PM IST

मुजफ्फरनगर. कांवड़ पटरी मार्ग पर कुछ दिन पहले एक नियंत्रित कार नहर में गिर गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इस मामले को पहले सड़क हादसा करार दिया जा रहा था लेकिन अब यह मामला दहेज हत्या के रुप में सामने आ रहा है. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बीते मंगलवार को दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

बीते सोमवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शिक्षिका गुलबहार (34 वर्ष) की मौत हो गई थी जबकि कार चला रहे मृतक महिला का देवर सही सलामत बच गया था. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजन ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता शहादत हुसैन पुत्र मुंशी खां निवासी गांव ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पुत्री गुलबहार का विवाह तीन वर्ष पूर्व बाबर पुत्र अनवार निवासी गांव कैली थाना दौराला के साथ हुआ था. उसके ससुराल वाले शुरू से दहेज में दस लाख रुपये व डस्टर कार की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर वे गुलबहार को प्रताड़ित करते थे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

शहादत हुसैन ने आगे बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालजनों ने गुलबहार की हत्या कर शव को कार में डालकर उसे गंगनहर में फेंक दिया. शहादत हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति बाबर, सास नुरूनिशा, देवरों दानिश व नवेद, ननद शाहीन के विरुद्ध दहेज का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक शिक्षिका अपने देवर के साथ पुरकाजी जा रही थी. रास्ते में उसकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इसमें शिक्षिका की मौत हो गई थी. अब पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर. कांवड़ पटरी मार्ग पर कुछ दिन पहले एक नियंत्रित कार नहर में गिर गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इस मामले को पहले सड़क हादसा करार दिया जा रहा था लेकिन अब यह मामला दहेज हत्या के रुप में सामने आ रहा है. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बीते मंगलवार को दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

बीते सोमवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शिक्षिका गुलबहार (34 वर्ष) की मौत हो गई थी जबकि कार चला रहे मृतक महिला का देवर सही सलामत बच गया था. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजन ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता शहादत हुसैन पुत्र मुंशी खां निवासी गांव ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पुत्री गुलबहार का विवाह तीन वर्ष पूर्व बाबर पुत्र अनवार निवासी गांव कैली थाना दौराला के साथ हुआ था. उसके ससुराल वाले शुरू से दहेज में दस लाख रुपये व डस्टर कार की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर वे गुलबहार को प्रताड़ित करते थे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

शहादत हुसैन ने आगे बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालजनों ने गुलबहार की हत्या कर शव को कार में डालकर उसे गंगनहर में फेंक दिया. शहादत हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति बाबर, सास नुरूनिशा, देवरों दानिश व नवेद, ननद शाहीन के विरुद्ध दहेज का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक शिक्षिका अपने देवर के साथ पुरकाजी जा रही थी. रास्ते में उसकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इसमें शिक्षिका की मौत हो गई थी. अब पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.