मुजफ्फरनगर: जिले के छपार थाना क्षेत्र में खुडडा मार्ग पर चेकिंग के दौरान 10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश मौके से भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
मामले में सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया की छपार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह के निर्देश पर बरला चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह और बसेड़ा चौकी इंचार्ज राकेश गौतम छपरा-खुड्डा मार्ग पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया. अपने को घिरता देख बदमाश ने मोटरसाइकिल को राजबाहे की पटरी मोड़ दिया. संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीमन पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और नीचे गिर गया. उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया.
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान पुत्र हनीफ निवासी थाना छपार बताया. इरफान पर गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़, फरार सहित 12 से अधिक मुकदमे दर्ज है. इरफान पर पुलिस 10 हजार का इनाम घोषित है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है.