ETV Bharat / state

संपत्ति बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े के सिर और सीने में मारी गोली, खेत में मिला शव - गांव नुनाखेड़ा में युवक को मारी गोली

मुजफ्फरनगर में संपत्ति विवाद (murder over property distribution dispute) में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या (Younger brother killed elder brother) कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 8:19 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के गांव नुनाखेड़ा में बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार कस्बा तितावी के गांव नूनाखेड़ा में निवासी समर पाल का शव उसके खेत पर बने ट्यूबेल के पास मिला था. परिजनों ने बताया कि समर पाल और उसके छोटे भाई अमर पाल में संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को समरपाल खेतों की सिंचाई करने गया था. लेकिन, देर रात तक घर वापस नहीं आया. परिजन खेत पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ समरपाल की तलाश शुरू की. इसी दौरा ट्यूबवेल के पास समरपाल का शव बरामद हुआ.

समरपाल को एक गोली माथे में और दूसरी गोली सीने में लगी थी. ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस को घटना स्थल के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ. परिजनों ने छोटे भाई अमरपाल पर हत्या करने का शक जताया.

सीओ फुगाना यतेंद्र कुमार ने बताया कि गांव नूनाखेड़ा में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में हत्या करने और संपत्ति बटवारे की बात स्वीकार की है. अमरपाल ने बताया कि जब समर पाल खेत में पानी लगा रहा था, तभी उसने अपने भाई की दो गोली माकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: एक बोरी गेहूं के लिए जानी दुश्मन बना बेटा, पिता को मार दी गोली

यह भी पढ़ें: नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने वाली दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी का छापा, लाखों का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर: जनपद के गांव नुनाखेड़ा में बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार कस्बा तितावी के गांव नूनाखेड़ा में निवासी समर पाल का शव उसके खेत पर बने ट्यूबेल के पास मिला था. परिजनों ने बताया कि समर पाल और उसके छोटे भाई अमर पाल में संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को समरपाल खेतों की सिंचाई करने गया था. लेकिन, देर रात तक घर वापस नहीं आया. परिजन खेत पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ समरपाल की तलाश शुरू की. इसी दौरा ट्यूबवेल के पास समरपाल का शव बरामद हुआ.

समरपाल को एक गोली माथे में और दूसरी गोली सीने में लगी थी. ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस को घटना स्थल के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ. परिजनों ने छोटे भाई अमरपाल पर हत्या करने का शक जताया.

सीओ फुगाना यतेंद्र कुमार ने बताया कि गांव नूनाखेड़ा में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में हत्या करने और संपत्ति बटवारे की बात स्वीकार की है. अमरपाल ने बताया कि जब समर पाल खेत में पानी लगा रहा था, तभी उसने अपने भाई की दो गोली माकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: एक बोरी गेहूं के लिए जानी दुश्मन बना बेटा, पिता को मार दी गोली

यह भी पढ़ें: नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने वाली दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी का छापा, लाखों का सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.