मुजफ्फरनगर : जनपद में तीन तलाक देने के बाद विवाहिता को जहर देकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. पति ने मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया और उसके बाद उसे जहर दे दिया. गंभीर अवस्था में विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दहेज की मांग कर रहा है पति : मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजरु निवासी युवती की शादी गांव के ही शादाब पुत्र निजामुद्दीन से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही शादाब और उसका परिवार ज्यादा दहेज की मांग कर रहे हैं. जब युवती के परिजन मांग पूरी नहीं कर पाए तो शादाब ने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वहीं, 18 अप्रैल को शादाब ने गांव की ही एक लड़की से दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद उसने अपनी पहली पत्नी को मारना-पीटना शुरू कर दिया था. इसके बाद शादाब ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद उसे जहर देकर मारने की कोशिश की. विवाहिता की हालत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच : इस मामले में शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर शादाब और उसके भाई शराफत और मां मोबिना के खिलाफ मारपीट और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: Bareilly Cattle Smuggling: पशु तस्करी करवा रहे चेयरमैन पति समेत 7 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: टीटीई से बहस के बाद Dakshin Express में दी थी बम होने की सूचना, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Watch: बीजेपी विधायक के बेटे ने की दंबगई, रेलवे गैटमैन को बुरी तरह पीटा