मुजफ्फरनगर: किशोर का धर्म परिवर्तन और खतना का प्रयास करने पर कस्बा चरथावल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ग्राम प्रधान और मौलवी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
चरथावल थानाक्षेत्र में किशोर की बरामदगी के 10 दिन बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में ग्राम प्रधान एवं मौलवी समेत चार के खिलाफ मुकदमाल दर्ज किया है. बघरा योग साधना आश्रम के स्वामी यशवीर ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं होने पर 15 अक्टूबर से प्रधान के मकान पर धरना देने की चेतावनी दी थी. चंडीगढ़ से लापता किशोर सात साल तक नंगला राई में मुस्लिम परिवार में रहा था. चार अक्टूबर को आरोपी ने किशोर का आधार कार्ड बनवाने के लिए नाम परिवर्तन कराने का प्रयास किया था. उस वक्त किशोर के सात साल से नंगला राई में रहने का खुलासा हुआ था.
इसके बाद मुजफ्फरनगर सीडब्लूसी में किशोर के बयान दर्ज कराए गए. तब किशोर ने मुस्लिम परिवार में स्वेच्छा से रहने का बयान दिया. चूंकि मुकदमा चंडीगढ़ थाने में दर्ज होने के कारण मामले की विवेचना वहां के थाना एएचटीयू में लंबित थी. चरथावल में स्वामी यशवीर महाराज ने किशोर का धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी. हरदोई से किशोर के पिता ने शनिवार को चरथावल आकर पुलिस को तहरीर दी. इसपर पुलिस ने नंगला राई निवासी ग्राम प्रधान अफसरून, मतलूब, मदरसे के मौलवी मौलाना मुकरम जमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में सीओ सदर विनय गौतम ने बताया कि जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में थाने से माल गायब होने पर इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा