ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में दोषी को 5 साल कैद की सजा - नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई है.

कोर्ट का सांकेतिक फोटो
कोर्ट का सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:14 PM IST

मुजफ्फरनगर: कोर्ट ने नाबालिग से छेड़छाड़ किए जाने के मुकदमे की सुनवाई करते हुए एक आरोपी को दोषी ठहराया है. कोर्ट ने दोषी को पांच साल की कैद की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

6 दिसंबर 2016 को शामली के थाना बाबरी के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग जब घर से सामान लेने जा रही थी, तब रास्ते में उससे दोषी आदेश ने छेड़छाड़ की और उसे पकड़कर किसी स्थान पर ले जाने का प्रयास किया. हालांकि नाबालिग किसी तरह उसके चंगुल से बचकर घर पहुंच गई. इसके बाद स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आदेश के विरुद्ध धारा 354 अ आईपीसी और 7/8 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को अरेस्ट कर उसका चालान कर दिया.

वहीं, इस मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट रीमा मल्होत्रा ने की. दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी आदेश को दोषी ठहराया और छेड़छाड़ के मामले में 5 वर्ष कैद की सजा सुनाई. उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

यह भी पढ़ें: गैंगरेप के दो आरोपियों को 20-20 साल कैद की सजा

मुजफ्फरनगर: कोर्ट ने नाबालिग से छेड़छाड़ किए जाने के मुकदमे की सुनवाई करते हुए एक आरोपी को दोषी ठहराया है. कोर्ट ने दोषी को पांच साल की कैद की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

6 दिसंबर 2016 को शामली के थाना बाबरी के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग जब घर से सामान लेने जा रही थी, तब रास्ते में उससे दोषी आदेश ने छेड़छाड़ की और उसे पकड़कर किसी स्थान पर ले जाने का प्रयास किया. हालांकि नाबालिग किसी तरह उसके चंगुल से बचकर घर पहुंच गई. इसके बाद स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आदेश के विरुद्ध धारा 354 अ आईपीसी और 7/8 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को अरेस्ट कर उसका चालान कर दिया.

वहीं, इस मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट रीमा मल्होत्रा ने की. दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी आदेश को दोषी ठहराया और छेड़छाड़ के मामले में 5 वर्ष कैद की सजा सुनाई. उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

यह भी पढ़ें: गैंगरेप के दो आरोपियों को 20-20 साल कैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.