मुजफ्फरनगर: शुक्रवार को थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बुआना निवासी प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों की मौत होने के बाद परिजन अस्पताल से उनके शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए. एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि युवक-युवती की मौत हुई हैं. परिजन ने कार्रवाई से इंकार कर दिया है.
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया, लेकिन वह शव लेने को राजी नहीं हुए. यह भी बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर के समय बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बुआना निवासी प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया (Couple commits suicide in Muzaffarnagar) था. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन शव अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए.
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव में मामा की ससुराल में आए युवक और मामी की बहन ने जान दे दी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की शादी के लिए परिवार के लोग रजामंद नहीं थे. चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक क्षेत्र के गांव में होली पर अपने मामा के ससुराल आया हुआ था. त्योहार के बाद भी वह अपने घर नहीं लौटा. शुक्रवार को पहले युवक ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. कुछ देर बाद ही उसके मामा की साली ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
दिनभर दोनों का उपचार चलता रहा. देर शाम दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बताया गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे. दोनों की मौत के बाद नायब तहसीलदार बुढ़ाना बृजेश सिंह, कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे. युवक-युवती के परिजनों के मामले की जानकारी ली. दोनों के परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि युवक युवती की मौत हुई है. परिजन ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Agra News : दोस्ती में दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, किशोरी को जान से मारना चाहता था